In the midst of political turmoil in Maharashtra, Nationalist Congress Party Legislature Party leader Jayant Patil has claimed that he has 51 MLAs with him. He said that he went to Raj Bhavan with the signature letter of 51 MLAs but the governor is in Delhi. At the same time, Jayant Patil says that efforts are on to convince Ajit Pawar.
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने दावा किया है कि उनके साथ पार्टी के 51 विधायक हैं. उन्होंने कहा कि 51 विधायकों के हस्ताक्षर की चिट्ठी लेकर वो राजभवन गए लेकिन राज्यपाल दिल्ली में हैं. वहीं जयंत पाटिल का कहना है कि अजित पवार को मनाने की कोशिशें जारी है।
#Maharashtra #MaharashtraPolitics #sharadPawar